बड़ी खबर हजारीबाग से आई है जहां पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद किया गया है। लाश के पास खड़ी दिखी बाइक
हजारीबाग के चौपारण में एक युवक की लाश पेड़ से लटके हुए बरामद की गई है। घटना हजारीबाग-चतरा जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित मुड़िया पथलगड्डा की है। बुधवार की सुबह पास में स्थित जंगल में पेड़ पर फंदे से लटक रही लाश देखी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव से थोड़ी दूर पर ही एक बाइक खड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाइक को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक कोडरमा जिले में राम प्रवेश नायक पिता रामेश्वर नायक के नाम से रजिस्टर्ड है। अब तक मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह कुछ लोग लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान पेड़ से शव लटकता दिखा। पहले इसकी सूचना गांव के लोगों को दी गई। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Read Time:1 Minute, 35 Second
