गढ़वा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा रंका मोड़ सरस्वती चिकित्सालय स्थित चिल्ड्रन स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा प्रभारी एंवम गढ़वा जिला प्रभारी धनंजय तिवारी कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला हक भवनाथपुर कांग्रेस कमेटी प्रभारी अरविंद तूफानी आदि अन्य लोग मौजूद रहे । मौके पर विधानसभा प्रभारी धनंजय तिवारी ने कहा कि एनडीए की सरकार में हो रहा है। खुलेआम भ्रष्टाचार जिसका पर्दाफाश सी ए जी ने किया मोदी सरकार के सात घोटाले प्रधानमंत्री मोदी के नाक के नीचे से हो रहे हैं।
भारतमाला प्रोजेक्ट की बिल्डिंग प्रक्रिया में फर्जी वाले बनाई गई। जो लागत 100% बढ़ गए 18 करोड़ प्रति किलोमीटर से 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर पहुंच गई द्वारका एक्सप्रेसवे अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला टोल नियमों का उल्लंघन ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड रुपए वसूल में केंद्र सरकार के नाक के नीचे किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध विकलांग और विधवा पेंशन योजना का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर रही है। यह एक देश विरोधी संस्था है। सी ए जी जो सरकार के सारे खर्चे का ऑडिट करती है । यह संस्था प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ साजिश रच रही है और उनके एक दो या तीन नहीं सा घोटाला का बेनकाब किया है। वही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला हक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में हो रही धांधली का भी पर्दा फास सीएजी ने किया है। जिसे मृत लोगों के जीवित होने का प्रमाण दिखाकर भुगतान किया गया और एक ही नंबर से 7.5 लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा भी उजागर किया है उपचार के दौरान 88 760 रोगियों की मौत हो गई। पर उनकी मौत के बाद उनसे संबंधित 214923 क्लेम का भुगतान किया गया। मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिनिधि मौजूद थे।
202 total views, 1 views today