खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी ( गढ़वा): प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाभुको को कम राशन देने पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अभिजित किशोर ने इस पर काभी निंदा करते हुए शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी गणेश महतो को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है की खरौंंधी प्रखंड अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा लाभुक को अगस्त एवं सितम्बर माह का गला तौल में दोनों माह पर दो -दो किलो गला (अनाज)कम दिया जा रहा है।जबकी प्रखंड अंतर्गत गला गोदाम से खाद्यान्न का उठाव किया गया है। लाभुको को कम गला देना अन्याय है। इस विषय को जांच किया जाए और जो भी दुकानदार गलत करते हुए पकड़े जाएं उन पर कानुनी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) रद्द करने की अनुशंसा एवं दंडात्मक कार्रवाई करने का मांग किया है।