Read Time:1 Minute, 12 Second
खबर गढ़वा के रमना प्रखण्ड से आई है जहां लकड़ी लेने जंगल गई महिला की मौत विषैले जंतु काटने से हो गई।
नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं गढ़वा दृष्टि यू ट्यूब चैनल गढ़वा पलामू लातेहर की खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के रमना थाना क्षेत्र में सदर पंचायत अंतर्गत चटनियां निवासी शंकर राम की 25 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी की मौत जहरीला जंतु के काटने से हो गई । जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी सूखी लकड़ी लेने गम्हरिया के जंगल में गयी थी। इसी दौरान जहरीले जंतु के काटने से वह मूर्छित हो गयी। जबतक परिजन इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल ले जाते उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया था।