अपने जादुई कला से सभी दर्शकों के दिल को छू गए जादूगर विजय हिंद, ये सिर्फ जादूगर ही नही बल्की कई कलाओं का संपूर्ण संग्रह हैं विजय हिंद।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखण्ड स्थित सतबहिनी मन्दिर के प्रांगण में हो रहे महायज्ञ में जाने वाले लोगो के मनोरंजन के लिए जादुई कला का स्टेज सजाया था। इनके रोज के तीनों शो में दर्शकों की काफ़ी संख्या में भिड़ लगी। गढ़वा जिला के साथ पलामू और बिहार से भी श्रद्धालुओं की भिड़ महायज्ञ में जुटी। 17 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक चलने वाले महायज्ञ में इन्होने अपनी कलाओं से अचंभित कर दिया। देखने के लिए स्कूल कालेज के बच्चे बच्चियां देखने आए।
विजय हिन्द के द्वारा अनेक प्रकार के जादू दिखाया जा रहा था जैसे लड़की को हवा में उड़ना , मंच से गायब होकर पीछे से आना , खाली बॉक्स से कबूतर बनाना फिर कबूतर से खरगोश बनाना , रस्सी से सांप बनाकर नागिन धुन पर नचाना , किसी भी पब्लिक को गुमराह कर देना, तथा अनेक प्रकार के जादू दिखाते रहे।
इनकी शॉर्ट मूवी जो अभी गढ़वा जिला में ट्रेंडिंग पर चल रहा है जिसे करीब 800000 से अधिक लोगों ने देख लिया है आप भी देख सकते हैं जो वीडियो के स्क्रीन पर आ रहा है या डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिए गए लिंक पर क्लिक कर।

Read Time:1 Minute, 54 Second