हादसे में कार सवार चार गंभीर रूप से घायल, एयर बैग खुलने से बाल-बाल बचे लोग,
नगर उंटारी -गढ़वा मुख्य मार्ग पर ग्राम जंगीपुर के समीप एक कार व पिकअप की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसा शनिवार की शाम के करीब 7 बजे की है. जानकारी के अनुसार सभी घायल एक ही गांव पाल्हे कला के रहने वाले हैं. आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में पाल्हे कला गांव निवासी गोरख कुमार चौबे के पुत्र रोशन चौबे (21वर्ष), राज कुमार चौबे के पुत्र ओम कुमार चौबे (20वर्ष), ग्रिसचंद चौबे के पुत्र गोलू कुमार चौबे (23वर्ष) एवं अश्विनी चौबे के पुत्र नवनीत कुमार चौबे (27 वर्ष) का नाम शामिल है. फिलहाल कुछ लोगों का इलाज रांची रिम्स तथा बनारस में चल रहा है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि सभी घायल स्विफ्ट डिजायर कार से नगर उंटारी से अपने गांव पाल्हे जा रहे थे. इसी बीच गढ़वा की ओर से तेज गति में आ रही पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर हादसे में शिकार दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना ले गई पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया.
213 total views, 1 views today