अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नामधारी इकाई के अध्यक्ष वह गढ़वा कसौधन युवा समाज के उपाध्यक्ष रोबिन कश्यप ने अपने 20 वे जन्मदिन पे जरूरतमंदों को भोजन वह कपड़े वितरण कर मनाया जन्मदिवस।
गढ़वा शहर रॉकी मुहल्ला निवासी रोबिन कश्यप ने अपने 20 वे जन्मदिन के अवसर पे जरूतमंदो के पास पहुंच कर किया भोजन वह कपड़े का वितरण किया और साथ में एक जरूरतमंद को रक्त की उपलब्धि करवाई गई।
कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के बैनर तले कसौधन वैश्य समाज युवा ग्रुप के उपाध्यक्ष रॉबिन कश्यप ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक यूनिट O+ रक्तदान करवाये रमेश प्रजापति कूपा निवासी के द्वारा रूकसाना बेगम छतरपुर निवासी को डायलेसिस कराने हेतु किया गया समाज के *युवा ग्रुप के उपाध्यक्ष रोबिन कश्यप* को जानकारी हुआ उन्होंने रक्तदाता से संपर्क स्थापित कर रुकसाना बेगम को रक्त उपलब्ध कराने का कृपा किया।
इस मौके पे रोबिन कश्यप ने कहा कि वे लगातार पांच वर्षो से अपने जन्मदिन के दिन जरूरतमंदों के पास पहुंच कर उनके लिए राशन, कपड़े उन्हे दे कर खुशी जाहिर किया करते है
किसी भी खास मौके को यादगार बनाने के लिए जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री दे कर खुशी जाहिर करना चाहिए ताकि किसी असहाय को अकेलापन महसूस न हो।
और अपनी खुशी में उनकी भी खुशी झलके।
मौके पर उपस्थित समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप उपसचिव विवेक कश्यप युवा ग्रुप के अध्यक्ष उत्तम कश्यप सचिव हर्ष कश्यप सदस्य मोहित कश्यप, राहुल कश्यप उपस्थिति थे।
