बराकर नदी से बरामद हुए 14 शव, सर्च हुआ ऑपरेशन पूरा,
झारखंड के जामताड़ा में हुआ था बड़ा हादसा जिसमे बीते 23 फरवरी को बारिश और तूफान में नाव पलट गई थीं। मिली जानकारी के अनुसार नाव में कुल 19 लोग सवार थे. 19 में से 5 लोग किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाने में सफल हो गए लेकिन बाकी के 14 लोग डूब गए.
गुरुवार देर रात ही एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई थी और रात में 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया भी गया था लेकिन किसी का शरीर या अन्य कोई सामान नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें एनडीआरएफ की तीन टीम और स्थानीय ग्रामीणों की करीब 20 की संख्या में टीम नदी में उतरी और सर्च अभियान जारी रखा.
बचाव दल को 5 दिन का वक्त लगा और लगभग 50 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लोगों शव और उनके सामान बरामद हुए. जैसे जैसे लोगों का शव नदी से बरामद होता गया उनके पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शरीर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरानघाट पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था.
नदी में डूबे सभी लोगों एवं उनके बाइक और साइकिल तक निकाल लिया गया।
उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि 1 मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
247 total views, 1 views today