0
0
Read Time:56 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल: थाना प्रभारी नितीश कुमार ने मेराल थाना कांड संख्या- 194/ 23, दिनांक-19/10/23 धारा 272 /273/ 290 भा0द0वि0 एवं 47 (a)उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त आनंद चौधरी पिता राजकुमार चौधरी ग्राम लातदाग थाना मेराल जिला गढ़वा को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया। विदित है कि बीते संध्या अवैध शराब बिक्री करते हुए आनंद चौधरी को पकड़ा गया था।इस अभियान में थाना प्रभारी नितीश कुमार के साथ साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।
132 total views, 1 views today