हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कि सभी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो,थाना प्रभारी नीतीश कुमार, अंचल निरीक्षक कपिल देव माझी, बीपीओ फिरोज अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ पूनम श्री, पशुपालन के डॉक्टर के के सिंह एवं जेएसएलपीएस के बीपीएम पिंकी सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे। प्रखंड प्रमुख तथा बीडियो द्वारा सभी विभाग के प्रतिनिधियों से क्रमवार कार्यक्रमों से संबंधित अद्यतन जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश भी दिए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आभाकार्ड, गोल्डन कार्ड सहित सभी कार्यक्रमों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार से झोलाछाप चिकित्सकों एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे अवैध रूप से क्लीनिक का जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। प्रखंड प्रमुख ने पशुपालन विभाग की गतिविधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में दवा का वितरण नहीं किया जा रहा है, बैठक में उपस्थित डॉक्टर केके सिंह को कार्यशैली में सुधार लाने को कहा गया। कल्याण विभाग द्वारा सामान्य तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि मेराल प्रखंड के लिए कुल 6 क्विंटल राई का बीज उपलब्ध हुआ है जो चिन्हित कर छः पंचायत के किसानों के बीच वितरित की जाएगी। पीएचडी विभाग के प्रतिनिधि को प्रखंड में खराब पड़े चापाकाल की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। अंचल निरीक्षक कपिल देव माझी द्वारा जमीन का म्यूटेशन, ऑनलाइन प्रक्रिया तथा आय जाति निवास संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गई। वहीं इस बैठक में बीपीओ फिरोज अंसारी एजीएम सतीश कुमार सिंह बीपीआरओ बसंत पांडे दिलीप कुमार नजीर सुनील कुमार ,रश्मि लकड़ा ,सुमित कुमार ,आनंद कृष्ण, रिजवान अख्तर, सांसद प्रतिनिधि चंद्रमणि पाठक ,रुपू महतो ,बीडीसी नंदू चौधरी ,छाया कुमारी, कृष्ण देव प्रजापति, करीब अंसारी, उप प्रमुख निजाम खान, नौशाद खान, अमित कुमार ,प्रवीण मिश्रा, दिनेश गुप्ता के साथ साथ अन्य सारे जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
119 total views, 1 views today