Read Time:1 Minute, 6 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल : थाना प्रभारी नितीश कुमार ने मेराल थाना कांड संख्या-121/2023 , दिनांक- 17/07/2023 , धारा-366(A)भा०द०वि० मेराल थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने नाबालिक लड़की भगाने के अप्राथमिकी अभियुक्त करन राम उर्फ करन कुमार रवि, उम्र करीब -19 वर्ष, पिता आनन्द राम, ग्राम- मोतीहारा ,थाना- डंडा जिला- गढवा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव से एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उक्त नाबालिग लड़की को मेराल पुलिस द्वारा पहले ही बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है।
126 total views, 1 views today