भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडारिया हाई स्कूल के स्टेडियम 10 दिनों से चल रही युवा जागृति केंद्र नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कूटकू एवं सीरकी गांव के टीम के बीच खेली गई । इसमें सिरकी के टीम विजई हुई। बालिका वर्ग में बड़गड एवं कुरून के टीम के बीच खेली गई । इन में बड़गड़ बालिका के टीम विजई हुई। युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिंहा द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिंहा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा जागृति केंद्र द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है । सिर्फ इसे निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से अच्छे-अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं। जो अपने प्रखंड जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं । इस मौके पर भंडारिया मुखिया विनय सिंह ,उप मुखिया रविंद्र सिंह, भंडारिया थाना के एस आई सुभाष कुमार यादव , युवा जागृति केंद्र के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, निर्मल ठाकुर ,सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
253 total views, 1 views today