भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया पशुपालन कार्यालय में तीस लाभुको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से बतख पालन योजना का लाभ दिया गया जिला पशुपालन पदाधिकारी डाक्टर विदयासागर सिंह ने बताया कि एसी एवं एसटी तथा आथिर्क रूप से पिछड़े लोगों की आय में वृद्धि करने के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है सभी लाभुको को 15 चुजा वितरण करते हुए अवशयक दवायें भी दिया गया एवं उनके देख रेख करने के उचित तरीके बताएं गयें आथिर्क रूप से कमजोर जैसे विकलांग विधवा लाभुको को 90 प्रतिशत अनुदान एवं अन्य सभी के लिए 75 प्रतिशत आनुदान राशि के तहत चुजा का वितरण किया गया प्रखंड भंडरिया पशु पालन पदाधिकारी डाक्टर रंजित डे पशु पक्षी विक्रेता केयामुदीन अंसारी एआई कर्मचारी मदगडी पंचायत इरशाद आलम भंडरिया सदर राजेश प्रजापति फकिराडीह पंचायत बाबुलाल चौधरी बिचका लक्षण र्शमा विषेश रूप से उपस्थित रहें
155 total views, 1 views today