धुरकी से सन्तोष कुमार
धुरकी । लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सगमा प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का धुरकी पुलिस परिवार तथा ग्रामीणों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन आपके साथ सदैव मौजूद रहेगी। महापर्व को शांति व्यवस्था कायम कर मनाएं। उन्होंने यह भी बताया कि बीरबल सूर्य मंदिर के पास छठ घाट पर छठ व्रत धारी को किसी प्रकार दिक्कत ना हो इसके लिए बीरबल छठ घाट सहित प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल की गस्ती रहेगी तथा उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर पर्व त्योहार में शरारती तत्वों द्वारा माहौल को खराब करते हैं वैसे लोगों को प्रशासन कभी नहीं बख्शेगी। साथ साथ उन्होंने यह भी बताया की छठ व्रत धारी के लिए थाना परिसर में उनके लिए प्रसाद वितरण भी किया जाएगा, क्योंकि यह पर्व दान पुण्य तथा भिक्षा मांग कर इस पर्व को मनाने की परंपरा है। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साह, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
105 total views, 1 views today