धुरकी से संतोष कुमार की रिपोर्ट
धुरकी। धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक किया, बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए सभी से बारी-बारी राय लिया, उन्होंने बताया कि प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाना है, क्योंकि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकार का यही उद्देश्य है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 15 नवंबर स्थापना दिवस के बाद सभी पंचायत में तिथि वार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इसमें सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ऑन द स्पॉट एवं ऑफलाइन फॉर्म लेने की बात कही , साथ ही थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शांति व्यवस्था कायम के लिए प्रशासन आपके साथ है प्रशासन सदैव आपके साथ रहेगी।
बैठक में भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, सभी जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।