Read Time:1 Minute, 19 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य फरजाना खातून के पति सुहैल हक समाजसेवी ने गुरुवार को अपने आम की लकड़ी को छठ पर्व में होने वाले उपयोग के लिए वितरण किया और कहा कि छठ पर्व यह लोक आस्था का पर्व है और इसमें साफ सफाई के साथ उतम तरीके से यह पर्व मनाया जाता है और मैं भी कोशिश कर रहा हूं की इस लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व में एक छोटा सा सहयोग के रुप में इस पर्व में आम की लकड़ी पर प्रसाद बनता है और मेरे पास आम की लकड़ी है जो आज कुछ छठ करने वाले व्रतियों को वितरण किया और इस नेक कार्य को दर्जनों लोगों ने सुहैल हक समाजसेवी को प्रशंसा किया है और कहा कि इस तरह के कार्य से आपसी भाईचारा एवं प्रेम भाव बढ़ेगा एवं त्योहार किसी का भी हो आपसी भाईचारा के साथ मनाएं।
