विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखन्ड के नव प्राथमिक विद्यालय अम्बेदकर नगर पतागडा कला में बुधवार को वर्ग प्रथम में 26 एव वर्ग दूतीय में 29 टोटल 55 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण बलांक प्रमुख दिपा कुमारी के द्वारा किया गया! इस मौके पर बलांक प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाने से लेकर खाने तक स्कूल में सारी व्यवस्था किया जा रहा है! फिर भी अभिभावक लोग अपने ब्च्चो को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेज रहे हैं! यह गलति अभिभावक कि है!वही पर बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम ने कहा कि स्कूल में सरकार द्वारा सारी व्यवस्था कि जा रही है ताकि स्कूल मे एकरुपता बना रहे ! स्कूल में बच्चों को एक साथ ड्रेस में रहने से स्कूल कि एक पहचान भि होता है! ड्रेस पहनकर जब ब्च्चे स्कूल पढ़ने आयेगे तो ब्च्चो कि पढ़ाई के साथ -साथ शिक्षक को भी बच्चों के साथ लगाव पढ़ाई में रहेगा ! इस मौके पर ब्लांक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पांडेय, शिक्षक फेकू ठाकुर अभिभावक शंकर राम, अजित कुमार, अनिल कुमार उपस्थित थे!
Read Time:1 Minute, 50 Second
