गढवा। गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में 16 वां राज्य स्तरीय अंतर जिला यूथ बालक- बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 14 प्रतिगोगिता आयोजित किए गए। प्रथम मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। जबकि दूसरे मैच का उद्घाटन ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। धनबाद एवं रामगढ़ के बीच खेले गए मैच में धनबाद की टीम 2-0 से विजय रही. लोहरदगा बनाम दुमका के बीच खेले गए मैच में लोहरदगा 2-0 से विजय रहा। इसी तरह लातेहार बनाम गोड्डा के बीच खेले गए मैच में गोड्डा 2-1 से विजय रही. पलामू बनाम पाकुड़ के मैच में पलामू 2-0 से विजय रहा. जबकि गुमला बनाम देवघर के बीच मैच में देवघर 2-0 से विजय रहा. कोडरमा बनाम पुर्वी सिंहभूम के बीच खेले गए मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम 2-0 विजयी रही। धनबाद बनाम सरायकेला के बीच खेले के मैच में धनबाद 2-0 से विजई रहा। रांची बनाम चतरा के बीच खेले गए मैच में रांची 2-0 से विजय रही .बोकारो बनाम गढ़वा के बीच खेले गए मैच में गढ़वा 2-1 से विजई रही ।हजारीबाग बनाम लोहरदगा के बीच खेले गए मैच में हजारीबाग 2-0 से विजय रही. जबकि रामगढ़ बनाम गोड्डा के बीच खेलेंगे मैच में गोड्डा 2-0 से विजय रही .मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को टोपी पहना कर सम्मानित किया गया ।आज बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा ।जिसमे गोड्डा बनाम गुमला तथा रामगढ़ के बनाम पश्चिमी सिंहभूम के बीच मैच आयोजित किया जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच से जो टीम जीत कर आयेंगी उनके बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर राज्य समन्वयक डॉ निशिकांत पाठक, अध्यक्ष आनंद प्रकाश दुबे ,कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार पाठक, सचिव ओम प्रकाश तिवारी,संजीव पांडेय, ओमप्रकाश चौबे, कमलेश पांडेय, विशाल पांडेय, प्रभात तिवारी,विकास तिवारी, कुलदीप कुमार,समर रजा, प्रदीप पांडेय, संजय कुमार ,धर्मेंद्र दुबे ,टुन्नू चौबे ,गुड्डू दुबे रमाशंकर सिंह,अंशु दुबे, पंकज मिश्रा,शैलेश तिवारी, विवेक तिवारी,प्रो अरुण सिंह, अरविंद दुबे ,रजनीश दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

Read Time:3 Minute, 27 Second