Read Time:1 Minute, 10 Second
गढ़वा जिला के केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर गांव में रविवार को मामूली विवाद में गांव के ही चंद्रकांत मेहता, और बसंत मेहता की पत्नी ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। उक्त घायल युवक मुकुन्दपुर गांव के मायर टोला निवासी सतीश सिंह पिता कृष्णा सिंह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के पश्चात घायल युवक ने केतार थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों पर गाली गलौज करते हुए लाठी,डंडे और टांगी से मारपीट करने और 700 रू छीनने का आरोप लगाते हुए उक्त लोगो पर कारवाई के लिए आवेदन दिया है। वहीं घायल युवक सतीश कुमार ने प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है।