केतार (गढ़वा) केतार बाजार के मुख्य गेट के समीप रविवार को चांद रेडीमेड वस्त्रालय का शुभारंभ स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान केतार प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद,उदय प्रसाद,मुकुंदपुर पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि इम्तेयाज अंसारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर चांद रेडीमेड वस्त्रालय के प्रोपराइटर मौलाना नसीम अहमद के द्वारा प्रबुद्ध लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे यहां लेडीज,जेंट्स,बच्चे सहित अन्य सभी प्रकार के फैंसी कपड़े रेडीमेड में उचित दाम पर उपलब्ध हैं। साथ ही उपस्थित लोगों ने कहा कि मुख्य गेट के समीप सभी तरह का कपड़ा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को बाजार में जाना पड़ता था जिससे कपड़ा खरीदारी के लिए क्षेत्र के लोगों को और सहूलिया मिलेगा। इस मौके पर आफिया गारमेंट्स के प्रोपराइटर तौकीर आलम,अनुज शू स्टोर के प्रोपराइटर जोखू राम,अर्शी कंप्यूटर के संचालक अहमद राजा,इकबाल अंसारी,जयंत विश्वकर्मा,शमीम अंसारी,गुलजान अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे।