Read Time:1 Minute, 18 Second
रंका प्रखंड के मानपुर पंचायत अंतर्गत संगठन के प्रखंड अध्यक्ष इरफान अंसारी के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संगठन के लोगों ने राज्य सरकार का ध्यान अल्पसंख्यक समुदाय की ओर आकर्षित करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल गठन कर सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराने का फैसला लिया।
मीडिया कर्मी से बातचीत के क्रम में जिला संरक्षक आफताब आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े मसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
इधर राज्य का अल्पसंख्यक वर्तमान समय में अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरूक भी हुआ है।
ऐसे में हेमंत सरकार को चाहिए कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए।
इस मौके पर कई गणमान्य प्रबुद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक लोग और संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
