0 0
Read Time:7 Minute, 36 Second



*बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट*

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद् सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी,प्रमुख दीपा कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, पंचायत समिति सदस्य शांती देवी, मुखिया प्रमीला देवी, बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा, सीओ वासुदेव राय, सीआरपी महेंद्र कुमार गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में बिशुनपुरा पंचायत के नये महिला समूह के लाभुकों के बीच सीसीएल सेकेंड लिंकेज के तहत् जेएसएलपीएस के द्वारा 9 लाख रुपए की चेक समूह सखी को भेंट किया गया।



वहीं कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, कृषि विभाग, बिजली विभाग, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना जैसे अन्य स्टॉल लगाए गए थे।

वहीं जीप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो रहा है। जिसमें कई समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका निष्पादन भी किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना है। साथ ही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित भी करना है। उन्होंने कहा कि इस बार कई नयी योजनाएं आई है। जिसमे अबुवा आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार की ओर से गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है। जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक तौर पर सहयोग किया जाएगा। जिससे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में छात्रों को पैसा की कमी कभी बाधा नही बनेगा।

वहीं उपस्थित प्रमुख दीपा कुशवाहा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें बहुत सारे कार्यों का निष्पादन किया गया था। इसलिए आप इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं।



वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा ने बताया की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना का स्टॉल लगाया गया है जहां ग्रामीणों द्वारा आवेदन किया जा रहा है जिसका लाभ उन्हें तत्काल दी जाएगी।

वहीं उपस्थित बिशुनपुरा अंचलाधिकारी वासुदेव राय ने उपस्थित ग्रामीणों को सूचित करते हुए कहा की आपके पास जमीन से संबंधित अगर कोइ भी समस्या है तो आप राजस्व विभाग के स्टॉल पर पहुंचकर इसकी जानकारी उपस्थित अधिकारी को जरुर दें, जिससे आपकी समस्या का समाधान हो पाए।

वहीं उपस्थित बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने ग्रामीणों को सूचित करते हुए कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके लिए लगाई है जहां आप आवेदन कर योजना का लाभ जरूर लें।

वहीं उपस्थित बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य शांती देवी ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए लोगों को स्वागत करते हुए सरकार के कई योजनाओं का उल्लेख किया और लोगों से अपील किया की आप सब योजना का लाभ जरूर लें।

वहीं कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर दिखाई दी जिसका आवेदन प्राप्त कर आवास कोर्डिनेटर निरंजन कुमार मिश्रा द्वारा लाभुकों को तुरंत पावती पत्र दिया जा रहा था।

वहीं कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना द्वारा किशोरीयों के बिच चेक वितरण किया गया। जहां किशोरियों द्वारा सरकार को अभिवादन करते हुए कहा कि यह हमलोग केलिए सरकार का एक वरदान है जिस पैसा का उपयोग हमलोग पढ़ने हेतु करते हैं।

वहीं कार्यक्रम में बिशुनपुरा पुलिस अपने दल बल के साथ मौजूद थी।

मौके पर जिला परिषद् सद्स्य शंभू चंद्रवंशी, प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य शांती देवी, बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा, सीओ वासुदेव राय, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बाल विकास परियोजना महिला प्रवेक्षिका दीपा कुमारी, डॉ. पंकज कुमार, एएनएम तारा गुप्ता, जेएमएम नेता श्यामसुंदर चंद्रवंशी, भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, बीएओ राकेश बैठा, बीटीएम रंजीत सिंह, पँचायत सेवक जगदीश राम, रामप्रवेश सिंह, नाजिर मुकुल कुमार, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, सीआई जयप्रकाश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण कुमार यादव, अमहर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश्वर राम, बीपीओ डिंपल गुप्ता, मुकेश कुमार, एजाज आलम, पंकज कुमार, नरेश राम, यशवंत कुमार रवि,इंद्रदेव पाल, अनिल कुमार पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *