खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (गढ़वा): खरौंंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के मुखिया प्रमोद राम ने बुधवार को ग्राम चौरिया एवं ग्राम बैतरा के युवको के बीच खेल समाग्री जैसे- बैट बांल और बिकेट का वितरण किया। मुखिया प्रमोद राम ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा खिलाड़ी की कमी नहीं है, पर आवश्यक संसाधन के अभाव में उनकी प्रतिभा दबकर रह जाती है। वर्तमान समय में गांव के खिलाड़ियों के लिए मैच का आयोजन होने से उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा और यही गांव का युवक दूसरे जिला राज्य में जाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन कर पंचायत प्रखंड जिला का नाम रौशन करेंगे।आज युवकों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री का वितरण किया। अब वे इससे अभ्यास कर सकेंगे। मौके पर उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी, शंकर प्रसाद गुप्ता, मनोज चौधरी, प्रदुमन गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, धनवंत गुप्ता,अनुज चौधरी, विद्याधर चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।