बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम स्थान पर मुफ्त स्कूल चलाई जाने पर की प्रशंसा।

गढ़वा सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक एस. डी पांडे ने 172 बटालियन सीआरपीएफ गढ़वा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान 172 बटालियन भंडारिया अंतर्गत कुल्ही में स्थापित डी /172 बटालियन एवं नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले बूढ़ा पहाड़ पर स्थित एफ /172 बटालियन सीआरपीएफ कंपनी का वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कैंपों का निरीक्षण किया गया । जिसमें कैंप सुरक्षा स्थानीय ग्रामीणों के साथ ताल मेल उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना कूल्ही में स्थापित डी/172 बटालियन के द्वारा जनकल्याणकारी केंद्र के तहत स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना एवं बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम स्थान पर स्थानीय ग्रामीणों के छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए चलाए जा रहे मुक्त स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा किया उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से उनके कुशल छेम जाना उनकी शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तब तो उपरांत उनके द्वारा सर्दी के मौसम के लिए उन्हें वस्त्र जैसे फूल स्वेटर कैंप एवं बच्चों को चॉकलेट बिस्किट विद्यार्थी भी वितरित किया एवं जवानों के साथ दोपहर का भोजन ग्रहण किया उप महानिरीक्षक ने संदेश दिया कि 172 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा बूढ़ा पहाड़ पर कैंप स्थापित कर एक अवर्गनीय कृतिमान स्थापित किया गया है जो सीआरपीएफ के इतिहास में एक गौरव गाथा के रूप में निरंतर याद रखा जाएगा उन्होंने अपनी ड्यूटी एवं अनुशंसा में शिथिलता न बरतते हुए सदैव चौक करने होकर डांटे रहने का संदेश दिया जिससे सीआरपीएफ का तृतीयमन भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हुए निरंतर स्थापित होता रहे इसके अतिरिक्त सभी को 9 वर्ष 2024 की आशीष शुभकामना दी इस दौरान उनके साथ 172 बटालियन के कमांडेंट क सिंह द्वितीय कमान अधिकारी अग्रेंद्र कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार नीरज कुमार सहायक कमांडो कैश प्रकाश सहायक कमांडेंट एम गौतम एवं अन्य जवान उपस्थित थे।
