भवनाथपुर और केतार प्रखंड वासियो के लिए खुशखबरी। मुख्य बाजारों का हो रहा सौदार्यकरण, प्रखण्ड के सड़कों का मरम्मतीकरण एवं फेवर ब्लॉक से निर्माण तथा नाली निर्माण का किया शिलान्यास किया गया। मिडिया से बात करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यूपी चुनाव के सभा में से भाग दौड़ में शाम में आकर शिलान्यास किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां नया बाजार बसने जा रहा है और बरसात के समय में सड़क के दोनों तरफ पानी जमाव के कारण यहां के लोगों को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए विधायक ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था जो कि पास हो कर आया है। वही इस मौके पर दयानंद भगत,कन्हाई प्रसाद, विक्रमा सिंह, अमरनाथ जयसवाल, रामवतार बैठा, धीरज कमलापुरी, मिथिलेश प्रसाद, नीरज कमलापुरी, रामप्रसाद, नंदकिशोर पाल, रामप्रवेश ठाकुर,मनोज फौजी, मीडिया प्रभारी रविंद्र सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


286 total views, 1 views today