मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव।गढ़वा। प्रखंड कार्यालय की चरमराई व्यवस्था व बड़े पैमाने पर घूसखोरी बंद करने एवं पूर्ण योजनाओं की राशि अविलंब भुगतान कराएं जाने तथा भ्रष्ट मनरेगा बीपीओ व रोजगार सेवक को तत्काल हटाए जाने को लेकर शुक्रवार को सोनपुरवा पंचायत की मुखिया मधु देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा रैली निकाली गई । जो एफसीआई राशन गोदाम से पांव पैदल चलकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा और प्रखंड कार्यालय के परिसर में पहुंचकर धरने में तब्दील हो गया। धरने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने भ्रष्ट मनरेगा वीडियो होश में आओ, मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करो, पशु शेड का भुगतान करो, रोजगार सेवक के द्वारा ली गई रिश्वत को वापस करो, कंप्यूटर ऑपरेटर को पंचायत कार्यालय में बैठाओ, मनरेगा कनिया अभियंता सिराज को तत्काल हटाओ, सीसीटीवी के फुटेज खोलो, गरीब व्यक्ति को पीएम आवास उपलब्ध कराओ और साथ ही पक्के वाले व्यक्ति पर करवाई करो, घुसखोरी एवं भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल प्रखंड से हटाओ आदि जमकर नारे लगा रहे थे। जबकि धरने के दौरान मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार दुबे ने कहा की भ्रष्टाचार इस प्रखंड कार्यालय में चरम पर है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। कहा कि योजनाओं का कार्य 90% पूर्ण होने के बाद भी मनरेगा बीपीओ के द्वारा राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है। और साथ ही मजदूर का डिमांड भी नहीं डाला जा रहा है। कोई भी योजनाओं का रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर बगैर पैसे के डिमांड नहीं लगाते है।वहीं रिश्वत नहीं देने पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा योजना का वर्क कोड डिलीट कर दिया जा रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में अफसरशाही हावी है। जिससे जनता जनार्दन काफी त्रस्त दिख रहे हैं। कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर सारी ज्वलंत जनसमस्याओं का निदान नहीं किया गया तो बाध्य होकर प्रखंड कार्यालय अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। धरने के दौरान प्रखंड सहायक लव कुमार मांग पत्र लेने के लिए पहुंचे। उन्हें मांग पत्र नहीं दिया गया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की जब तक वीडियो दीपमाला नहीं आते है। तब तक धरना जारी रहेगा। धरने के पश्चात आधा दर्जन से अधिक मांग पत्र वीडियो के माध्यम से जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष को दिए जाने वाला मांग पत्र बनाया गया है। लेकिन वीडिओ के नहीं आने तक धरना जारी था। धरना 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जारी था। इस धरने का कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष आनंद कुमार यादव तथा ओबीसी कांग्रेसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मारुति नंदन सोनी ने समर्थन किया वही धरने में मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार दुबे, कुसुम चौधरी, जाकिर खां, सुषमा देवी, लीलावती देवी, कबूतरी देवी ,सरिता देवी, खुशबू देवी, बैजनाथ उरांव, नागेंद्र यादव. जगदीप यादव, मानदेव प्रजापति, महेंद्र चौधरी, चंद्र देव चौधरी, राजेश्वर ठाकुर, महेंद्र यादव, प्रकाश उंराव सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
605 total views, 1 views today