बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट

ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी पहुंची इंद्रावती देवी के घर हर संभव मदद करने के आश्वासन के साथ उपलब्ध कराई कराई खाद्य सामग्री
विदित हो की कुछ दिन पहले गढ़वा दृष्टि पर प्रसारित खबर *किराए के घर में रहकर मंदबुद्धि पति और तीन बच्चे का भरण पोषण करती है इंद्रावती* की खबर बड़ी प्राथमिकता के साथ चलाई गई थी इस खबर को तत्काल संज्ञान लेकर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी पीड़िता के घर जयजा लेने पहुंची तो देखिए की इंद्रावती देवी का माली हालत बहुत ही दयनीय है! स्थानीय पत्रकार के द्वारा अपने न्यूज चैनल के माध्यम से विशुनपुरा प्रखंड के पिपरीकला पंचायत अंतर्गत बियार टोला निवासी इंद्रावती देवी पति संदीप चंद्रवंशी की दयनीय हालत की तरफ ध्यानाकर्षण करके बेहतर पत्रकारिता का मिशाल प्रस्तुत किया था। खबर को संज्ञान लेकर विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने गत रविवार को इंद्रावती देवी से मिली जिसकी स्थिति दिल को झकझोरने वाली थी । इंद्रावती देवी के मानसिक रूप से विकृत पति से मिली वही छोटे- छोटे मासूम बच्चो के साथ अपना मिट्टी का घर गिर जाने के कारण दूसरे के घर में रहने वाली इंद्रावती देवी के गिरे हुए उदास चेहरे जैसे मानो युवा अवस्था में ही बुढ़ापा आ गई हो को देख प्रमुख भावुक हो गई और निजी स्तर से तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।वही सभी के आधारकार्ड लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित अपने चैंबर में बुलाई और ग्रीन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया और बच्चे को रोज स्कूल भेजने का सलाह दी और स्कूल में मिलने वाली मध्याह्न भोजन पर बात की । वही अबुआ आवास के लिए पहले चरण में नाम न होने पर चिंता जताई और बोली की ऐसी कई शिकायत प्रखंड के हर पंचायत से आ रही है की जो परिवार बेघर हैं जिन्हे पहले चरण में आवास मिलना चाहिए था उनका पहले चरण में नाम ही नही है ये दुखद है इस तरह की समस्याएं आवास हेतु प्राथमिकता सूची तैयार करने में पंचायत जनप्रतिनिधियो का उपेक्षा किए जाने के कारण हो रहा है ।