Read Time:1 Minute, 13 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना थाना में 16 वे थाना प्रभारी के रूप में रविवार को जनारदन राउत ने योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाना तथा बिना भेदभाव के लोगों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र को भय व अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।ग्रामीण व प्रशासन की आपसी सहभागिता को मजबूत बनायेंगे।उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध धंधा चल रहा होगा,तो प्रशासन उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.यदि ग्रामीणों को किसी भी तरह के कोई समस्या हो, तो वे बिना किसी डर भय के अपनी समस्या थाना में आकर रख सकते है, इसके प्रशासनिक निदान त्वरित करने का प्रयास किया जायेगा.