परवेज आलम
ब्यूरो चीफ छतरपुर अनुमंडल
पलामू:आज देश में ईद उल फितर की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गई एवं अमन चैन की मांगी गई दुआ , लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे की ईद का मुबारकबाद एवं बधाई दी और बच्चों में खाशकर ईद की खुशियां एक अलग ही देखने को मिला महज पांच छः साल के बच्चे भी गले मिलकर एक दूसरे की ईद मुबारकबाद दिया और खुशी का इजहार किया, जिले के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौडीहा बाजार प्रखंड, छतरपुर, हरिहरगंज,पिपरा प्रखंड में ईद की नमाज शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई, नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरारोहर , शाहपुर,सरईडीह,डुमरी महुरांव में ईद उल फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई एवं अमन चैन की दुआ मांगी गई,खैरादोहर मस्जिद में इमाम हाफिज करार साहब ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाया और आपसी भाईचारे तथा अमन चैन का दुआ मांगा , मौके पर सिक्रेटी रहमतुल्लाह अंसारी,सदर शाहजहां अंसारी, समाजसेवी सुहैल हक हाफीज सेराज , हाफीज आजाद अफरोज अंसारी,
हाजी मोहाई साहब,अनवर हुसैन उर्फ चुनू, के साथ दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग नमाज के बाद का एक तस्वीर शेयर कर ईद की खुशियां मनाई