Read Time:1 Minute, 1 Second
परवेज आलम ब्यूरो चीफ छतरपुर अनुमंडल
पलामू: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज तो गया है और देश के 21 राज्यों में पहले चरण के 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान भी हो चुका है , वहीं झारखंड राज्य में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना इसके लेकर नोमिनेशन 18 अप्रैल से शुरू है और 25 अप्रैल तक नोमिनेशन का अंतिम दिन है , मंगलवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार अभय भुईयां कम्युनिस्ट पार्टी से तो बहुजन समाज पार्टी से कामेश्वर बैठा ने पलामू उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन के समक्ष नामांकन किया और पलामू लोकसभा क्षेत्र वासियों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
