Read Time:58 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू: वर्ष 2024 का दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रर्दशन किया है , वहीं एक छात्र छतरपुर प्रखंड के मड़वा पंचायत के ग्राम कजरु के मो0 साहिद रजा ने चैनपुर प्रखंड के सेमरा उच्च विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.40% लाकर विधालय में टॉप किया है मो0 साहिद रजा नौडीहा बाजार स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर में कोचिंग क्लास करता था जिससे कोचिंग सेंटर के शिक्षकों ने उन्हें उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तुम और इस तरह के परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ो।
