अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना -पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा संकल्प जीरो ड्रॉप आउट पंचायत के तहत सदर पंचायत भवन के प्रांगण में बैठक का आयोजन मुखिया दुलारी देवी के अध्यक्षता में किया गया.बैठक में पंचायत के सभी चार विद्यालयों के शिक्षक सहित रमना पंचायत के 6 आंगनवाड़ी सेविका स्वस्थ्य सहिया जेएसपीएल सदस्य एवम अन्य लोग मौजूद थे.बैठक के दौरान विद्यालय के पोषक क्षेत्र में ड्रॉप आउट बच्चो को जल्द से जल्द अपने विद्यालय में जोड़ने की बात कही गई.पिरामल फाउंडेशन के सदस्य कामेश कुमार ने कहा की संस्था का पूरा प्रयास है की पंचायत में ड्रॉप आउट बच्चे को शत प्रतिशत जोड़ते हुवे उन्हें सरकार के द्वारा मिल रही सभी सुविधाओं को पहुंचना है.कहा कि शिक्षा के अभाव है अपने छोटे-छोटे बच्चों को पैसे को लेकर मजदूरी पर लगाया जा रहा है जो गैर कानूनी है.कहा की अभी गांव में बाल विवाह जैसे प्रथा कायम है जिसे हम सभी को मिलकर दूर करना है.कार्यक्रम के अंत में मुखिया दुलारी देवी ने बताया की शिक्षा में नियमितता बच्चो के भविष्य के लिए बहुत जरुरी है एवम सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी छूटे हुए छात्र-छात्राओं को अविलंब अपने विद्यालय में जोड़े ताकि संस्था एवं सरकार के कार्य को पूरा किया जा सके. मौके पर फाउंडेशन से दुर्गेश तिवारी,मजहर इकबाल,शिक्षक मनोज कुमार सिंह,उपेंद्र कुमार,धर्मदेव उरांव,सहिया शकुंतला देवी,सेविका लालती देवी,मालती गुप्ता,शिलवंती देवी, सावित्री देवी, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
233 total views, 1 views today