विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल: मेराल पश्चिमी पंचायत भवन में बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के DPM सुनिल कुमार दास के द्वारा ब्लॉक स्तर पर सभी कैडर के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में SHG , VO, CLF , एवं सभी कैडर के कार्यों पर चर्चा किया गया। इस मीटिंग में JRGB के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाभुक को बाना के कलरिया देवी एवं अकलवानी के मंजू देवी को दो-दो लाख रुपए का डमी चेक दिया गया। वही मीटिंग में जोश लकड़ा के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दिया गया। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर Dpm के द्वारा मतदान के लिए सभी कैडर को लगभग 90% लोगों को वोट दिलवाने के लिए जागरूक एवं सभी कैडर को शपथ दिलायी गयी। वही जेएसएलपीएस के सभी कैडर ने मतदान को लेकर रंगोली बनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर बीपीएम सुनील कुमार तथा मेराल प्रखंड के सभी JSLPS कर्मी एवं भारी संख्या में JSLPS की दीदिया उपस्थित थी।