धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत अंतर्गत पनघटवा जलापूर्ति योजना बनकर तैयार हो गया है। पेयजल आपूर्ति विभाग के द्वारा बनाया गया जलापूर्ति योजना जल्द शुरू होने वाला है। पानी सप्लाई टाटीदीरी पंचायत के सभी घरों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की योजना है। टाटीदिरी पंचायत के सभी घरों को शुद्ध पेयजल पनघटवा जलापूर्ति योजना का भवन सहित पूरा काम व कनेक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है इस संबंध में पीएचडी विभाग के अधिकारी जय भरत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रायल चल रहा है बहुत जल्द टाटीदीरी पंचायत के लोगों को शुद्ध जल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि जितनी जल्द हो सके पंचायतवासियों को शुद्ध जल की व्यवस्था कराएं। वही टाटीदीरी मुखिया पति अखिलेश कुमार पासवान ने बताया कि वर्तमान सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक के शिथिलता के कारण लगभग 6 महीना पहले डब्ल्यूटीपी बनकर तैयार है। सिर्फ उद्घाटन के अभाव में अभी तक बंद पड़ा है।

Read Time:1 Minute, 32 Second