Read Time:1 Minute, 4 Second
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी पुलिस ने खरौंधी बाजार में मंगलवार को एक कपड़ा दुकान से चोरी हुई घटना को शनिवार को उद्भेदन करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त नाबालिग लड़के एवं चोरी की सामान छुपाने वाली उसके भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा की व्यवसायी निर्भीय होकर अपना व्यापार करें , खरौंधी पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है, इसलिए अब वे निर्भय होकर अपना व्यापार करें , यदि चोरी की घटना सामने आती हैं तो लोग इसकी सुचना तत्काल खरौंधी पुलिस को दें। खरौंधी पुलिस इस पर त्वरित कार्रवाई करेंगी।
255 total views, 1 views today