Read Time:40 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू, जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के छतरपुर – डुमरिया मेन रोड के डुमरी में तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल में टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,मिली जानकारी के मृतक की पहचान मनसाटांड़ निवासी जितेन्द्र राम पिता सरयू राम के रूप में हुई है , पोल में बाइक टकराने के बाद आनन-फानन में उसे छतरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही मौत हो गई।
