डंडई से रंजन कुमार पासवान की रिपोर्ट
डंडई। प्रखंड में सभी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय दिवस का बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ योग दिवस मनाया इसमें मुख्य रूप से रारो पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय रारो में और Ch. V. B. D. शिक्षा निकेतन स्कूल में योग कराया गया दोनों विद्यालयों के प्राचार्य श्री अलोक कुमार ने बताएं कि योग हमारा भारत के प्राचीन काल से चला रहा है और आज के दिन बहुत ही खास मानते हैं कि हमारा देश का या जो एक शिविर चल रहा है केवल भारत में नहीं पूरे विश्व में चर्चाएं चलती रहती है और आज पूरे विश्व 21 जून को एक दिवस के रूप में मानते हैं। और हम अपने विद्यालय में हर समय योग शिक्षा के लिए सभी शिक्षकों को को बोलते हैं कि विषय से हटकर एक योग का भी ज्ञान दीजिए बच्चों को ताकि इससे सभी बच्चों को अपने जीवन को अच्छी तरह से एवं स्वस्थ रूप से बिताने में सहायता प्रदान करें।
वही जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने यह बताया कि योग से हमारे शरीर के अनेक प्रकार की फायदा है । इसके साथ यह उन्होंने बताया कि योग हमारा एक विज्ञान है इसके माध्यम से हम अपने शरीर में होने वाले अनेकों प्रकार की बीमारियों को बिना पैसा लगे और बिना दवा के इलाज कर सकते हैं।
उसके साथ ही में रारो पंचायत के मुखिया पति जितेंद्र कुमार ठाकुर ने योग अपने सभी ग्राम वासियों को और अपने साथियों को एकजुट कर योग शिक्षा के बारे में होने वाले अनेकों प्रकार की फायदा के बारे में बताएं उसमें मुख्य रूप से उन्होंने गैस संबंधी इलाज के बारे में बताएं कि आप योग कर गैस की बीमारी से बच सकते हैं
इस मौके के पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, विजय कुमार प्रजापति, संतोष कुमार ठाकुर, राजेश कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
88 total views, 1 views today