पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड पलामू :- पांडू प्रखंड अंतर्गत पांडू पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती शोभा देवी ने पांडू पंचायत के विभिन्न गांवो का दौरा किया।और उन्होंने कहा कि मैं अपने पंचायत वासियों व प्रखंड वासियों के हर सुख – दुख में साथ रहती हूं अपने पंचायत की जनता को सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। हमारे पंचायत वासी हमारे परिवार के एक अंग है। चुनावी जंग में हारना और जितना एक अलग बात है,और जनता के दिलों बसना अलग ही बात है। आज मुझे जो पंचायत की जनता के द्वारा प्रेम भाव मिलता है तो कहीं न कहीं मेरे अच्छे कर्मो का फल प्राप्त हो रहा है। और भगवान रूपी जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इसी अनमोल प्रेम भाव पाने के लिए मैं हमेशा अपने पंचायत में दौरा करते रहती हूं और अपने भगवान रूपी जनता के हर सुख दुःख में शामिल रहती हूं।
