Read Time:4 Minute, 8 Second

सुरक्षा प्रहरी मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी ने इस सम्बंध में बताया कि जिले में हम अठारह लोगों की नियुक्ति एवर ग्रीन कंपनी के द्वारा की गई है जो जिले के तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों में पदस्थापित किए गए हैं। हमलोगों की नियुक्ति हुए लगभग छह महीने होने को हैं परन्तु मात्र मार्च महीने का मानदेय देकर छोड़ दिया गया है। इस सम्बंध में जब इस जिले के ज़िम्मेदार पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान में पदस्थापित गायत्री साहू से पूछने पर बताया जाता है कि झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची से इन कर्मियों को न तो राशि भुगतान करने का आदेशपत्र निर्गत हुआ है और न तो कुछ मार्गदर्शन ही प्राप्त हुआ है। फिर एवरग्रीन कम्पनी से इस सम्बंध में पूछते हैं तो वे कहते हैं कि जब तक कम्पनी को डीईओ कार्यालय से राशि प्राप्त नहीं होगी, हम कैसे मानदेय का भुगतान कर पायेंगे। इसी प्रकार दोनों कार्यालय के चक्कर में हम लोगों का विगत चार महीने का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसमें हम लोगों का क्या दोष है?
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका गढ़वा में पदस्थापित सफाई कर्मी कलावती देवी ने कहा कि पदाधिकारीयों के चक्कर में बकाए महीने का मानदेय नहीं मिलने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमारे बच्चों के स्कूल का फीस नहीं जमा हो सका है और अन्य आवश्यक कार्य पैसे के अभाव में लम्बित है।
सभी कर्मियों ने कहा कि हमलोग कई बार ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी गायत्री साहू एवम् ज़िला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा से भी मुलाकात कर बकाए चार महीने का मानदेय भुगतान कराने हेतु लिखित आग्रह पत्र भी समर्पित किया है। लेकिन केवल सांत्वना दिया जाता है कि प्रयास करेंगे। आप मीडिया बंधुओं से भी आग्रह है कि इस कार्य में हमलोगो की सहायता करें।
इस अवसर पर तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के सुरक्षा प्रहरी, माली एवम् सफाईकर्मी जैसे गणेश राम, शंकर रवि, ललीता देवी,अजय कुमार रजक, रामदयाल सिंह, कमलेश कुमार बैठा, गिरिनाथ सिंह, शीला देवी, ज्ञांति देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, ममता कुमारी, काजल कुमारी, कौशल्या देवी, अनुपा देवी, सोनी देवी आदि उपस्थित थे।

574 total views, 1 views today