शहीद निर्मल महतो जी का शहादत दिवस झा0मु0मो0 जिला कमिटी, गढ़वा के द्वारा माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के आवास पर मनाया गया। अपने दिवंगत नेता झारखंड आंदोलन के महान क्रांतिकारी वीर शहीद निर्मल महतो जी को याद किया गया। ज्ञात हो कि शहीद निर्मल महतो जी को 08 अगस्त 1987 को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। झारखण्ड आंदोलन का एक उभरता नेता शहीद हो गये। झारखण्ड ने एक सच्चा गरीब की हितैसी व्यक्तित्व हम सब के बीच से सदा के लिए चल बसे, ऐसा झारखंड के सच्चे सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत् शत् नमन करते हैं। इस मौके पर माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान, जिला सचिव, मनोज ठाकुर, केन्द्रीय समिति सदस्य शरीफ अंसारी, आशीक अंसारी, निलेश पाण्डेय, संजय कांस्यकार, साकिर खान, दिलीप गुप्ता, नीलू खान, सैय्यद गुलाम हुसैन, अरमान सिद्दीकी, मिन्हाज, अंकित पाण्डेय, आदि सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।