Read Time:1 Minute, 12 Second
भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में भारत
बन्द का रहा असर
झारखंड दृष्टि रिपोर्टर सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेंपो
भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में भारत बंद पूरी तरह असरदार रहा। छोटी बड़ी वाहनकोई नहीं चले। सभी दुकानें एवं बाजार बंद रहा। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के नेताओं ने भंडरिया इंदिरा
चौक पर सड़क को जाम कर रखा । जाम कर्ताओं ने सड़क में चलने वाले वाहनों को रोक दिया। यात्रियों को पैदल चलते देखा गया। आदिवासी महासभा के नेताओं ने अपनी मांग पत्र राष्ट्रपति के नाम भंडरिया बीडियो अमित कुमार को सौंपी। इस मौके पर एस एन तिग्गासुनीत कुमार मिंज, हरिदास तिर्की यूनुस लकड़ा नीलू समदबानामिंज, केश्वर केरकेट्टा लॉरेंस कुजूर सहित काफी संख्या में लोग थे।
137 total views, 1 views today