चिनिया से अफजल मंसूरी की रिपोर्ट चिनिया थाना परिसर में रंगों का त्यौहार होली एवं शबे बरात पर्व की शांति समिति की बैठक हुई संपन्न आपसी तालमेल एवं भाईचारा से इस पर्व को मनाएंगे चिनिया थाना परिसर में होली एवं शबे बरात पर थाना प्रभारी विरेंद्र हसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस दौरान पुलिस ने बैठक में सभी पंचायत से आए दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ विचार-विमर्श कर बारी-बारी से समस्या की जानकारी लि वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि होली एवं शबे बरात पर्व एक ही दिन है इस इसे देखते हुए आपसी तालमेल एवं भाईचारे के साथ मनाएं वही होली पर्व के दिन किसी तरह के नशे पान नहीं करें उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी थाना प्रभारी ने बताया कि चिनिया में सभी धर्मों के लोगों सभी पर्वों को आपसी तालमेल के साथ मनाते हैं इस मौके पर चिनिया थाना प्रभारी विरेंद्र हांसदा सब इंस्पेक्टर गुप्तेश्वर सिंह समाजसेवी अयूब मंसूरी, मोहम्मद फरीद, सुरेंद्र साह, बंधु राम, यासीन मलिक बिकेंन्द्र कोरबा, अताउल अंसारी एवं इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे
Read Time:1 Minute, 42 Second
