0 0 Share Read Time:3 Minute, 1 Second भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार चुनावी योजना में युवाओं की जान ले रही है पलामू में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ मामले में कई युवाओं की मौत हो गया। अनेकों युवा जिन्दगी मौत से जूझ रहे हैं हेमंत सरकार चुनाव नजदीक आने पर हड़बड़ी में रोजगार देने के नाम पर ढोंग कर रही है। झामुमो सरकार युवाओं के भविष्य से खेलते हुए अब जान से खेलने लगी है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार साढ़े चार साल सत्ता में रहने पर बहाली क्यों नहीं किया। जब चुनाव नजदीक आ गया तो युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने के लिए बहाली का ढोंग कर रही है। उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में हेमंत सरकार ने दौड़ स्थलों पर कोई व्यवस्था नहीं किया। अस्पताल में घायल युवाओं को इलाज के लिए बेड तक नहीं मिला घायल युवाओं को फर्श पर लेटाया गया। हर जगह अव्यवस्था रहने से युवाओं को जान से हाथ धोना पड़ा है। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहीए। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दे एवं सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। झामुमो सत्ता में आने से पहले युवाओं से हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन झामुमो सरकार जब से सत्ता में आई हैं युवा रोजगार के नाम भटकते रहे हैं झारखंड में युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ा है वहीं कुछ बहाली हुआ भी तो दुसरे राज्यों के लोग बहाल हो गया। उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा लेने का सही समय अभी नहीं है चारो तरफ उमस भरी गर्मी फिर भी विधानसभा चुनावों में अपनी झुठी उपलब्धि गिनाने के नाम पर जबरन बहाली का ढोंग चल रहा है यह बहाली पहले भी हो सकता था । वगैर मेडिकल सुविधा के मानकों के विपरित क्यों बहाली के नाम पर युवाओं को मौत के मुंह में ढकेल दिया गया। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार को पता चल चुका हैं कि झामुमो अब दुबारा सत्ता में नहीं आने वाली है क्योंकि झारखंड के विकास से झामुमो का कोई मतलब नहीं है। 113 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation झामुमो कार्यकर्ताओं के नाम पर गुमराह कर रही हैं दूसरी पार्टियां गिरिनाथ सिंह के नेतृत्व में गढ़वा के पंचायत फरठिया के ग्राम फरठिया में अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन