नदी में नहाकर वापस लौटने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग से टकराई जिसमे दो लोगो की मौत हो गई। बड़ी खबर झारखंड के रामगढ़ जिला से आ रही है।रामगढ़ जिले में रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। यह घटना बोंगाबार फोरलेन ओवरब्रिज पर पास हुई। बताया जा रहा है कि एक कार अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग से टकरा गई। दुर्घटना में 5 युवक घायल है। हालात गंभीर होने पर एक युवक को राँची रेफर कर दिया गया है। तीन युवकों का इलाज राँची रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। एक युवक को मामूली चोट आई है। मरने वाले दोनों युवकों के शवों को कुजू ओपी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सांडी के आसपास के रहने वाले 7 युवक वैगनआर कार में सवार होकर दामोदर नदी में स्नान करने गए थे। वापस लौटने के दौरान ओवर ब्रिज के पास असंतुलित होकर डिवाइडर व बैरिकेडिंग से टकरा गई। इस कारण कार मौके पर ही पलट गई। घटना में कार सवार सांडी के रहने वाले शानू तिवारी, शाहिल ओझा, हर्ष सिंह, कन्हैया संथालिया, शिवम करमाली, विशाल शर्मा व विक्की क्षेत्री घायल हो गए।
453 total views, 1 views today