40 घर को कटीले तार से आजाद कर प्रजापति टोले को नहर से मेन मुख्य रोड से जोड़ा गया
संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर ग्राम रपुरा टोला नवडिहवा में दिन मंगलवार को मुखिया अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अवधेश सिंह के घर से होकर सुरेश प्रजापति के घर तक रोड बनाने का बैठक किया गया जो की कई वर्ष पुरानी रोड को एक कटीले तार से घेरा हुआ था इस रोड को बनाने के लिए उसी टोले को ग्रामीण काफी आक्रोषित हुए लेकिन कोई निदान नही हुआ इसी समस्या को लेकर हरिहरपुर मुखिया अनुज कुमार सिंह की अथक प्रयास से यह सड़क गुलामी से आजाद किया गया यह सड़क बन जाने से 40 घर को मुख्य सड़क में जोड़ दिया गया और वहां के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगा जिससे सभी के सर्व सहमति से पारित किया गया कि और सभी लोग हस्ताक्षर की मौके पर उपस्थित सुशील कुमार सिंह अवधेश कुमार सिंह धनुकी प्रजापति सुरेश प्रजापति मनोज प्रजापति उदय प्रजापति सुदेश्वर प्रजापति और सैकड़ो ग्रामीण लोग उपस्थित थे
456 total views, 1 views today