Read Time:3 Minute, 45 Second


रमकंडा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रमकंडा के खुटी टोला,ऊपर टोला के ग्रामीणों का वर्षों से माँग को पूरा करते हुए ग्राम रमकंडा हरिजन टोला से शिव मंदिर से खुटी टोला होते हुवे प्रखंड मुख्यालय तक 4.400km रोड निर्माण का भूमि पूजन अगरबत्ती जलाकर एवं नारियल फोड़कर किया गया। ग्राम रमकंडा के ग्रामीणों में आज काफी खुशी का माहौल है। क्योंकि आजादी के बाद से अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए, उनके चिर परिचित मांगों को ठुकराते रहे। लेकिन आज एक ऐसा जनप्रतिनिधि जो ग्रामीणों के एक-एक मांग को ध्यान में रखते हुए जनहित में कार्य उनके द्वारा किए जा रहे हैं वह सरकारी योजना की बात हो, विधायक कोटे की बात हो, या निजी कोष से बनने वाली योजना की बात हो या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की बात हो।आज के मुख्य सड़क का भूमिपूजन किया गया उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा माननीय मंत्री महोदय को कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया गया।
गढ़वा में माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विषम परिस्थितियों में भी रमकंडा प्रखंड सहित गढ़वा के सभी प्रखण्डों में काफी तेजी से विकास हो रहा है। पूरे गढ़वा विधानसभा में आधारभूत संरचनाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। विकास कार्य करने के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ समर्पित होकर कार्य करना पड़ता है। सिर्फ लच्छेदार बातों से जनता को भ्रमित कर क्षणिक लाभ तो लिए जा सकते हैं पर जनता जनार्दन के दिलों पर राज नहीं किया जा सकता। ऐसे तत्व सिर्फ़ आपका मनोरंजन कर सकते हैं….विकास नहीं।
माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के प्रतिनिधित्व के रूप में उपस्थित झामूमो केंद्रीय समिति सदस्य श्री राजकिशोर यादव,प्रखंड 20सूत्री उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी,प्रखंड अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,पूर्व जिला पर्षिद गायत्री गुप्ता,चिनिया प्रखण्ड अध्यक्ष अरविंद यादव,जिला सह सचिव संजय साव,पंचायत समिति नसीम इमाम,उदयपुर पंचायत समिति लालमोहन पासवान,पंचायत अध्यक्ष अली राजा,वार्ड सदस्य दिलीप राम ,समाज सेवी मुन्ना राम,समाज सेवी सुरेंद्र राम,वार्ड सदस्य जहांगीर अंसारी,सद्दाम अंसारी,गुडी यादव,नसीम अंसारी,सहित समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित हुवे।
191 total views, 1 views today