0 0
Share
Read Time:3 Minute, 51 Second

*जनसम्पर्क के दौरान रामाशीष यादव सिस्टम पर हुए हमलावर*।                            
*कहा, विकास करने के बजाय बिश्रामपुर को लूटा गया*                             *पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट**

बिश्रामपुर की जनता ने यहाँ के जनप्रतिनिधियों को अपना पूरा समर्थन दिया। भारी मतों से उनकी जीत सुनिश्चित की। इस आस में कि अब यहाँ का विकास होगा। बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बेहतर होगी, पलायन थमेगा, क्षेत्र में खुशाली आएगी। परंतु ये सभी सपने धरे के धरे रह गए। यहाँ की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया। उनके साथ विश्वासघात किया गया। उक्त बातें जनसम्पर्क के दौरान भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि यहाँ का विकास करने के बजाय सक्षम अधिकारियों ने उलटा लूटने का काम किया है। भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि बिना पैसा लगाए सरकारी कार्यालयों में किसी की फाइल आगे नहीं बढ़ती। म्यूटेशन से लेकर सरकारी आवास पाने तक, सब में पैसों का काला खेल चल रहा है। गरीब और गरीब एवं अमीर और अमीर होता चला जा रहा है। ऐसे में कैसे हम विकसित बिश्रामपुर का सपना देख सकते हैं?

रामाशीष यादव ने कई पहलुओं पर सवाल खड़े कर जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा किया है। उनके सवालों से उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताई और जवाब मांगा है। श्री यादव के दमदार भाषणों में रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ, शिक्षा पर की गईं बातों से लोग जबरदस्त प्रभावित हो रहे हैं। जागरूकता बढ़ रही है, लोगों द्वारा सवाल पूछे जाने लगे हैं।

ज्ञात हो रामाशीष यादव पिछले दो महीनों से जनसम्पर्क यात्रा चला रहे हैं और लोगों संग संबंध स्थापित करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले ही विधानसभा चुनाव हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी थी। पढे लिखे इस युवा के दमदार भाषणों, वाजिब सवाल, मिलनसार स्वभाव और सशक्त नेतृत्व कौशल से लोग प्रभावित हुए हैं। महिलाओं एवं युवाओं में इनकी पकड़ सबसे अधिक मजबूत मानी जा रही है। चुनावी मैदान में उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।

जनसम्पर्क के दौरान सतेंद्र चौबे, विनोद चौबे, अजय उपाध्याय, सुनील सिंह, सच्चिदानंद सिंह, मनोज दुबे, अरविंद सिंह, उदेश चौधरी, अखिलेश राम, पिंटू राज, सिकंदर प्रजापति, परशुराम, सुशील कुमार, प्रिंस ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश यादव, नितेंद्र कुमार, मिथिलेश यादव, श्रीनाथ यादव समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 356 total views,  1 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *