धुरकी प्रखंड से बिनोद पटेल कि रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड के पंचायत खुटिया में मुखिया लक्षमण यादव के द्वारा होली मिलन समारोह एवं संस्कृति कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की सुरूवात प्रमुख विनोद कोरवा, पीएसआई राजबल्लभ कुमार व मुखिया लक्षमण यादव ने दिप प्रजवलित कर व नारियल फोड़कर किया कार्यक्रम
की सुरूवात की वही प्रमुख विनोद कोरवा ने कहा कि हम लोग एक दुसरे के गिला सिकवा भुला कर यह पर्व को
एक दुसरे को रंग लगा कर भाईचारा के साथ होली मनाने की बात कही वही मुखिया लक्षमण यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी संकट से उबर कर सभी होली महोत्सव मनाने के दौर तक पहुंचे हैं। सौहार्द बनाकर संतिपुर्ण तरिके से होली मनाने की बात कही
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक दुसरे को रंग लगा कर कार्यक्रम को रंगीन बनाया वहीं गायिका सोना मिश्रा व नृत्यांगना रिंकी कुमारी पिंकी कुमारी आदित्य कुमारी राधा कुमारी शिल्पी कुमारी खादी के नित्य पर लोगों ने होली गीतों पर खूब वाहवाही रूठे हो कार्यक्रम के लुप्त उठाएं मंच के संचालन कर रहे इकबाल खान मौके पर पंचायत सेवक अजय सिंह पंचायती राज के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार रोजगार सेवक राजू कुमार सहित पंचायत के वार्ड पार्षद व ग्रामीण मौजूद थे आसपास के सैकड़ों लोग लोग उपस्थित थे