विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा का त्योहार कलश स्थापना के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।दस दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ, रामचरित मानस नवाह् पारायण पाठ शुरू होते ही चोरों तरफ भक्ति मय वातावरण हो गया है। इसकी शुरुआती गौरी गणेश,कलश एवं नवग्रह,षोडश मातृका पुजन वैदिक मंत्र के उच्चारण से किया गया। इसी तरह हासनदाग गांव स्थित देवी धाम में रामचरित मानस नवाह पारायण पाठ तथा दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है। काशी से आए हुए विद्वान पंडित श्री श्री 1008 विश्वाकांत पांडेय महाराज एवं उनके शिष्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ कलश स्थापना कराया गया। जबकि रात्रि में काशी क्षेत्र से आए रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। मानस पाठ करने वालों में मुख्य यजमान अश्विनी चौबे, विवेकानंद चौबे,अभिनव कुमार ,प्रफुल्ल चौबे, संजीत चौबे, मानस चौबे, आदर्श चौबे ,अमितेश चौबे ,रिशु चौबे, विष्णु चौबे, प्रशांत चौबे का नाम शामिल है। इसी तरह गोंदा देवी धाम, मेराल शायर देवी धाम,बस स्टैंड,पुरवारा टोला,रेजो, बाना,करकोमा,देवगाना, गेरुआ, ओखरगाडा़,पेशका, दुलदुलवा सहित गांव में दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ रामलीला तथा पर्दा पर रामायण एवं महाभारत की धारावाहिक दिखाने कि व्यवस्था किया गया है।
