धुरकी बिनोद पटेल कि रिपोर्ट
20 सत्री अध्यक्ष एंव धुरकी थाना प्रभारी ने प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह किया आयोजित
गढ़वा। धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर निर्णय लिया गया। आपसी एवं भाईचारे हिंदुओं का पर्व होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदूल्लाह हक अंसारी के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व बीडीसी इसराइल खान ने किया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री सदानंद कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारे एवं सादगी का पर्व है, इस पर्व को सभी समुदाय के लोग मिलकर शांति पूर्ण तरीके से मनाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि होली के दिन किसी प्रकार का असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की वाद विवाद ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा आपके पर्व में मुस्तैद है। उन्होंने सभी समुदायों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी समुदायों को लोगों के साथ मिलकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की सलाह दी।वहीं इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने बताया कि यह त्यौहार हम सभी का है इस त्यौहार को हम सभी समुदाय के लोग मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम आप लोगों के आपसी भाईचारे एवं अपनापन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड का जो मुझे जिम्मेवारी मिला है। मैं उस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाने का प्रयास करूंगा। अध्यक्ष ने संबोधन करते हुए कहा कि व्यक्ति के अंदर पहले इंसानियत होनी चाहिए, धर्म तो बाद क्योंकि किसी व्यक्ति को कोई धर्म से अलग नहीं कर सकता है। लेकिन इंसानियत कायम होनी चाहिए। होली मिलन समारोह में प्रखंडों एवं पंचायतों से मुखिया प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी समाजसेवी ने भी संबोधन किया। वही समारोह कार्यक्रम के अंत में महिलाओं सहित पुरुषों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई एवं शबे बरात की मुबारकबाद दी । मौके पर प्रखंड प्रमुख विनोद कोरवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल, उप प्रमुख प्रभु शंकर जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, मुखिया लक्ष्मण यादव, सदाकत अली, अखिलेश पासवान, सतनारायण बैठा, शंभू सिंह, बसंत सिंह, किसान मोर्चा के दामोदर जयसवाल, सुनील कोरवा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनान अंसारी, विमला देवी, भाजपा नेत्री रीना देवी, इस्लाम खान,सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद थे।